पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्या ने विधायकों के बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुये कहा कि-----आम जनता महागठबंधन को जनादेश दिया था----जिसको जदयू ने तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना ली है-----इस बात को कांग्रेस आमजनता तक पहुचाएगी----वही केन्द्र सरकार पर जमकर निशान
--कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर बरसे----उन्होने कहा कि----नीतीश कुमार के धोखेबाजी के खिलाफ कांग्रेस दशहरा बाद बड़ी रैली करेगी---वही पूर्व विधानसभा अध्य़क्ष सदानंद सिंह ने कहा कि----बिहार में बदले सियासी घटनाक्रम के बाद ---राज्य में पार्टी को कैसे काम करना चाहिए उस पर चर्चा हुई----जदयू ने शरद यादव सहित पार्टी के उन तमाम नेताओं को निशाने पर लिया है------जिन्होंने शरद यादव का साथ दिया है--------बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ज्योतित्या सिंधिया के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई-------जिसमें प्रेदश अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित 19 विधाकों ने हिस्सा लिया------विस में कांग्रेस के 27 विधायक है........
--कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर बरसे----उन्होने कहा कि----नीतीश कुमार के धोखेबाजी के खिलाफ कांग्रेस दशहरा बाद बड़ी रैली करेगी---वही पूर्व विधानसभा अध्य़क्ष सदानंद सिंह ने कहा कि----बिहार में बदले सियासी घटनाक्रम के बाद ---राज्य में पार्टी को कैसे काम करना चाहिए उस पर चर्चा हुई----जदयू ने शरद यादव सहित पार्टी के उन तमाम नेताओं को निशाने पर लिया है------जिन्होंने शरद यादव का साथ दिया है--------बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ज्योतित्या सिंधिया के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई-------जिसमें प्रेदश अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित 19 विधाकों ने हिस्सा लिया------विस में कांग्रेस के 27 विधायक है........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें