मुजफ्फपुर में एक पति-पत्नी ने शादी के वक्त लिए गए सात वचन को जीते जी ही नहीं साथ मरकर निभा दिया-------दोनों ने जिंदगी की अंतिम साथ ली--------शादियों में एक साथ जीने मरने की कसमें और एक दूसरे से कई वादे किए जाते हैं-------जिले के शाहपुर मरिचा पंचायत के एक बुजुर्ग दम्पती की हुई एक साथ मौत ने अमर प्रेम चरितार्थ हो गया-----मामला मुजफ्फरपुर जिले में छपकी गांव का है------वर्षों पहले सात फेरे लेने वाले पति-पत्नी हीरा पासवान और राजकुमारी देवी की एक साथ मृत्यु हो गई-----बताया जा रहा है कि------बुधवार तड़के राजकुमारी देवी की मृत्यु हो गई और इसके बाद अपने पुत्र अखिलेश पासवान को घटना की जानकारी देने के क्रम में रोते-रोते अचानक हीरा पासवान ने भी पत्नी के साथ ही अपने प्राण त्याग दिए-----स्थानीय मुखिया ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और शोक संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि की राशि भी प्रदान की--
Live News
बुधवार, अगस्त 09, 2017
Home
Hindi
मुजफ्फपुर में संदिग्ध हालत में मिले पांच बच्चों के शव----- पुलिस बोली डूबने से हुई है मौत----शवों के शरीर पर मिली जलने के निशान---- संदिग्ध हालत मिले शव
मुजफ्फपुर में संदिग्ध हालत में मिले पांच बच्चों के शव----- पुलिस बोली डूबने से हुई है मौत----शवों के शरीर पर मिली जलने के निशान---- संदिग्ध हालत मिले शव
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें