यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अगस्त 10, 2017

राज्यसभा में फेयरवेल

राज्यसभा में देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को फेयरवेल दिया गया-----उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि---------धर्मनिरपेक्षता के मूल सिद्धांतों को दोहराया जाना और इसे पुनर्जीवित करना आज के दौर की सबसे बड़ी चुनौती है--------गौरतलब है कि-----उनकी जगह अब उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू शुक्रवार को शपथ लेंगे------आपबको बता दे कि-----भारतीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति मोहम्मद हामिद अंसारी शिक्षाविद के रूप में भी विख्यात रहे हैं-------जो 10 अगस्त, 2007 को भारत के 13वें उपराष्ट्रपति चुने गए थे----



--
------देश के उपराष्‍ट्रपति के तौर पर आज मोहम्‍मद हामिद अंसारी का कार्यकाल खत्‍म हो रहा है---------इस मौके पर राज्‍य सभा में उन्‍हें विदाई दी गई------प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंसारी की जमकर तारीफ की-------वहीं कुछ ऐसी गुदगुदाने वाली बातें भी की, जिस पर अंसारी बीच-बीच में मुस्‍कुराते नजर आए------राज्य सभा के पदेन सभापति होने के नाते अंसारी इस दौरान सदन का संचालन कर रहे थे------प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में अंसारी को संबोधित करते हुए कहा, दोनों सदनों की तरफ से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं------ संविधान के मर्यादाओं के अनुकूल आपका निर्देश मिलता रहेगा, ऐसी मेरी कामना है-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top