--------बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जनादेश अपमान यात्रा पूर्वी चंपारण की धरती से शुरू हो चुकी है. पूर्वी डिप्टी सीएम ने मोतिहारी से इस यात्रा का शुरूआत की है. उनके साथ उनके बड़े भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद हैं------तेजस्वी ने बुधवार को मोतिहारी के गांधी मैदान स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यात्रा की शुरुआत की-------अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक वो मझौलिया के जानकी देवी कन्या उच्च विद्यालय में शाम 5 बजे सभा को संबोधित करेंगे-------मोतिहारी पहुंचने से पहले ही तेजस्वी को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. मोतिहारी में कार्यक्रम के बाद वो अपने काफिले के साथ फिर शिवहर प्रस्थान करेंगे. तेजस्वी गुरुवार को शिवहर समाहरणालय मैदान में सभा करेंगे और वहां से सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे-----मंगलवार को तेजस्वी ने कहा था कि जनता में बेहद आक्रोश है. नीतीश जी में हिम्मत है और अपने निर्णय पर गुमान है तो इस महीने बिहार घूम कर देख ले, अंतरात्मा का दर्शन भी हो जाएगा-----
Live News
बुधवार, अगस्त 09, 2017
Home
politics
पूर्न डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुरू किया जनादेश अपमान यात्रा------सीएम नीतीश को दिया चुनौती-----हिम्मत है तो बिहार घुमकर देख ले---- सीएम को चुनौती...
पूर्न डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुरू किया जनादेश अपमान यात्रा------सीएम नीतीश को दिया चुनौती-----हिम्मत है तो बिहार घुमकर देख ले---- सीएम को चुनौती...
Labels:
breakingnews
Hindi
politics
politics
Labels:
breakingnews,
Hindi,
politics
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें