यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, अगस्त 25, 2017

बाढ़ के कारण एक करोड़ों लोग परेशान.. अभियंता इस आपदा की घड़ी में भी अपनी जेब गर्म करने से बाज नहीं आ रहे

बागमती नदी में आई उफान से जहां जिले की 80 फीसद आबादी हलकान है, वहीं बागमती विभाग के अभियंता से लेकर संवेदक तक मालामाल हो रहे हैं......मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने शिकायत के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थलीय जांच की और मामला को सत्य पाते हुए इसकी शिकायत जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से कर दी.....तटबंध सुरक्षात्मक कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी जब जांच को स्थल पर पहुंचे तो वहां उनके  साथ एनडीआरएफ की टीम एवं शिवहर के सांसद रमा देवी भी मौजूद थी। जांच के क्रम में सुरक्षात्मक कार्य में उपयोग की गई मिट्टी से भरे बैग को खोलकर दिखाया गया तो पाया कि बैग में बालू के बदले 5 से 10 किलोग्राम मिट्टी भरा गया था....

                                                         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top