मोकामा से निर्दलीय विधायक अंनत सिंह ने जेल से बाहर आने के कई महीने बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने लालू यादव व उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा कि लालू यादव मुझे अपराधी कहते हैं, अभी तक एक भी मामले में हम आरोप साबित नहीं हुए हैं। लेकिन लालू यादव व उनके परिवार के सभी सदस्यों पर घोटालों के कई आरोप लगे हैं। वे नौकरी देने के बदले में लोगों से जमीन लिखवा लेते हैं। अनंत ने कहा कि लालू परिवार को फ्री में खाने की आदत है, वे हमसे 12 साल तक मुफ्त में भूसा लेते रहे हैं। वही..विधायक ने कहा कि जब उनलोगों के साथ नीतीश कुमार नहीं थे तो पूरा परिवार चुनाव हार गया था। मैं लालू यादव के बेटों को चुनौती देता हूं कि वे बिहार के जिस कोने से चुनाव लड़ेंगे वहां से मैं लड़कर उन्हें हरा दूंगा। दो साल में बिहार में विकास नहीं हुआ है सिर्फ लालू के लोगों ने लूट-खसोट मचाया है।अनंत सिंह ने कहा कि मैं एनडीए सरकार के साथ हूं। लालू यादव अगरे मेरे खिलाफ बोलेंगे तो मैं भी उनके खिलाफ बोलूंगा। अब मैं किसी पार्टी में नहीं हूं, अब निर्दलीय हूं।
Live News
बुधवार, अगस्त 16, 2017
मोकामा से निर्दलीय विधायक अंनत सिंह ने लालू यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए
Labels:
breakingnews
patna
politics hindi
politics hindi
Labels:
breakingnews,
patna,
politics hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें