यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, अगस्त 09, 2017

भारत छोड़ो आंदोलन की 75th एनिवर्सरी

--------भारत छोड़ो आंदोलन की 75th एनिवर्सरी पर बुलाए गए संसद के स्पेशल सेशन में सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि गांधीजी सांप्रदायिकता के खिलाफ थे------लेकिन आज भी ये बात दिखाई देती है----जेल में सबसे लंबा वक्त बिताने वाले नेता नेहरू थे--------वहीं देश में कुछ तत्व ऐसे भी रहे जिनका आजादी दिलाने में कोई योगदान नहीं रहा-------सोनिया ने कहा, ''प्रदर्शनकारी निडर रहे और झुके नहीं-------भारतीय आंदोलन मिसाल बन गया लेकिन इसके लिए हमें अनगिनत कुर्बानियां देनी पड़ीं-------वही कुर्बानियां हमें वह मौका देती हैं कि हम उन्हें आदर के साथ याद करें-------जब हम उन शहीदों का नमन कर रहे हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उस दौर में ऐसे संगठन और व्यक्ति भी थे, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था------उन तत्वों का हमारे देश को आजादी दिलाने में कोई योगदान नहीं रहा-------'देशवासियों को आज शंका भी है-----जहां आजादी का माहौल था, वहां भय नहीं फैल रहा है-----जो विचारों की आजादी, स्वेच्छा की आजादी, आस्था और समानता की आजादी कानून पर आधारित है-----भारत छोड़ो आंदोलन हम सभी को इसकी याद दिलाता है कि हम भारत के विचारों को संकीर्ण विचारों वाले, साम्प्रदायिक तत्वों का कैदी नहीं बनने दे सकते----

                                             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top