बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 5887 कर्मियों की बहाली होगी-------जिसमें 4 हजार 453 राजस्व कर्मचारी और 1 हजार 434 अमीन शामिल हैं----गौरतलब है कि----दिसंबर के अंत तक इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी----राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी----उन्होंने कहा कि बहाली के लिए राज्य चयन आयोग को अधिसूचना भेज दी गई है और जल्द ही आयोग द्वारा आवेदन मांगा जाएगा---
Live News
गुरुवार, अगस्त 10, 2017
बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 5887 कर्मियों की बहाली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें