यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अगस्त 29, 2017

पटना में ईलाहाबाद बैंक के कैशवैन से 45 लाख रुपये लूट लिए

पटना में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बैंक के कैशवैन से 45 लाख रुपये लूट लिए हैं और फरार हो गए। घटना धनरूआ थानाक्षेत्र के नीमा गांव के पास की है, जहां दिन के उजाले में बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक ईलाहाबाद बैंक का कैशवैन पटना से रुपये लेकर धनरूआ जा रही थी कि नीमा और नदवां के बीच रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने कैशवैन को रोक लिया और हथियार दिखाकर वैन के अंदर रखे रूपये लूट लिए। लोगों के मुताबिक एक बाइक पर तीन अपराधी सवार थे और उन्होंने कैशवैन में बैठे बैंक गार्ड को गोली मारी और उसकी रायफल लूट ली। उसके बाद उन्होंने कैशवैन पर सवार कैशियर को भी जान से मारने की धमकी दी और और घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए भाग निकले।

                                                 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top