यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, अगस्त 27, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 35वीं बार 'मन की बात' को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 35वीं बार 'मन की बात' देशवासियों  को संबोधित किया...मोदी ने जहां एक ओर 'शिक्षा से बदलाव ' का मंत्र दिया...वही दूसरी ओर हिंसा  के राह पर चलने वाले किसी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं जायेगा और कानून के तहत दोषियों को सजा मिलेगी।।।।रमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने के बाद हरियाणा समेत कुछ राज्यों में हुई हिंसा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कानून के तहत दोषियों को सजा मिलेगी......हर किसी को कानून के सामने झुकना होगा, कानून जबाबदेही तय करेगा और दोषियों को सजा दे के रहेगा....नरेन्द्र मोदी ने बताया कि खेल मंत्रालय ने खेल प्रतिभाओं की खोज करने और...उन्हें निखारने के लिए एक खेल प्रतिभा खोज पोर्टल तैयार किया है...वो इस पोर्टल पर अपना बायोडाटा या वीडियो अपलोड कर सकता है. चुने गए उभरते हुए खिलाडियों को खेल मंत्रालय प्रशिक्षण देगा....महात्मा गांधी की जयंती से पहले 'सेवा में स्वच्छता ' का अभियान चलाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में स्वच्छता अभियान के सकारात्मक परिणाम आए हैं और इस दौरान शौचालयों का कवरेज 67 प्रतिशत हो गया है....प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को पर्यूषण पर्व, गणेश चतुर्थी , 'ओणम ' तथा 'ईद-उल-जुहा ' पर्वों की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि हमें त्योहारों को आस्था एवं विश्वास के प्रतीक के साथ स्वच्छता के अवसर के रुप में मनाये जाने की जरुरत है....प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि 30 करोड़ नये परिवारों का जनधन खाता खोला गया है और इसमें गरीबों के द्वारा करीब 65 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा किए गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'जन-धन योजना ' वित्तीय समावेशीकरण के संदर्भ में भारत में ही नहीं पूरे विश्व में आथर्कि जगत के पंडितों की चर्चा का विषय रही है...

                                                

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top