यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, अगस्त 11, 2017

सेंसेक्स 317 अंक लुढ़कर 31213 के स्तर पर

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 317 अंक की कमजोरी के साथ 31213 के स्तर पर और निफ्टी 109 अंक गिरकर 9710 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ.........बैंक (0.96 फीसद), ऑटो (1.40 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.86 फीसद), एफएमसीजी (0.83 फीसद), आईटी (0.14 फीसद), मेटल (3.37 फीसद) और रियल्टी (0.93 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली.......निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 15 हरे निशान में, 35 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी डॉ रेड्डी, ऑरोफार्मा, गेल, बीपीसीएल और येस बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, एसबीआईएन, बॉश लिमिटेड और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर्स में हुई है.........

                                 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top