मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से फोन कॉल के जरिए रंगदारी मांगी गई है. फोन करने वाले ने कहा है कि यदि 2 दिन के अंदर ये रकम नहीं दी गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. अक्षरा सिंह ने दानापुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.उन्होंने अज्ञात लोगों के विरुद्ध दानापुर थाने में लिखित शिकायत दी है.
अक्षरा खुद भी दानापुर में ही रहती हैं. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने अक्षरा से रंगदारी मांगने और धमकी देने के साथ-साथ उन्हें गालियां भी दीं.पिछले साल ही अक्षरा ने राजनीति में भी कदम रखा था. नवंबर 2023 में वो प्रशांत किशोर के 'जन सुराज' कैम्पेन से जुड़ी थीं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें