यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, नवंबर 09, 2024

इंस्पेक्टर की वर्दी और पी-कैप पहने हुए क्षेत्र में भौकाल जमा रही फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी और पी-कैप पहने हुए क्षेत्र में भौकाल जमा रही थी. पुलिस ने वर्दी जब्त करते हुए महिला का चालान किया है. पैकौली की रहने वाली रजनी दुबे नाम की महिला को भींगारी बाजार से गुरुवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह बाईक पर एक व्यक्ति व दो  बच्चों के साथ कहीं जा रही थी. संदेह होने पर इसे रोका गया और जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि  वह लखनऊ में घरों में केयर टेकर का काम करती है और इसने यह वर्दी लखनऊ में ही सिलवाई है. वह आज अपने गांव आई थी .वह लखनऊ में घरों में केयर टेकर का काम करती है और इसने यह वर्दी लखनऊ में ही सिलवाई है. वह आज अपने गांव आई थी . 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top