यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 22, 2020

धनवंत राठौर का अनशन 14वें दिन भी जारी रहा

 महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना व पूर्व सांसद आंनद मोहनजी की रिहाई को लेकर धनवंत राठौर का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन चौदहवे  दिन भी जारी रहा...कंकड़बाग में 23 अगस्त को मशाल जुलुश व कैंडल मार्च भी निकाला जायगा......


क्षत्रिय सेवा महासंघ के प्रधान कार्यालय 76 एम आई जी कंकड़बाग  मे पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई व करबिगहिया से आर ब्लॉक पुल के बीच महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर का आमरण अनशन आज चौदहवे  दिन भी जारी रहा।आज भी प्रशासन का कोई प्रतिनिधि नही पहुंचा।प्रशाशन व सरकार के उदासीनता के खिलाफ कल महासंघ के कार्यकर्ताओं ने पटना के कंकड़बाग में लोहियापार्क से टेम्पो स्टैंड कंकड़बाग तक मशालजुलुश व कैंडल मार्च निकालेगी।राठौर ने कहा कि वे  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 21 जनवरी को पटना में की गयी घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिये आमरण अनशन पर है।मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा और पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई दोनो मांग के प्रति संवेदनशील नही दिख रहे है। महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित होना और पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई की घोषणा अगर  मुख्यमंत्री ने नही की तो उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।क्षत्रिय समाज बार बार अब ठगाने बाली नही है।अनशन स्थल पर आज  आने बालो में राहुल कुमार ,विशाल प्रताप सिंह,नितेश सिंह कछवाहा , कृष्णा सिंह,इंद्रजीत पटेल,नवीन कुमार सिंह,संजय सिंह,रणजीत कुमार सिंह,सोनू सिंह,भूपेंद्र सिंह,किशोर सिंह,ऋषभ चौहान, पवन सिंह,  आर के सिंह,राजेश कुमार सिंह ,  आदि प्रमुख थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top