मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव
के समीप कछुआ मोतिया नदी को पार करने के दौरान दो बच्चे डूब गए नदी में डूबे दोनों
बच्चे पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव निवासी रामजी साह के 17 वर्षीय पुत्र विनय कुमार एवं लक्ष्मी महतो के 14 वर्षीय
पुत्र राजू कुमार हैं। दोनों अपना खेत देखने के लिए एक साथ नदी पार कर रहा था। नदी
के पानी की तेज धारा होने के कारण पैर फिसलने से दोनों बच्चे नदी में डूब गए..

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें