गया के मोहनपुर कंचनपुर उच्च विद्यालय क्वारेंटीन सेंटर में सांप के काटने से 7 वर्षीय अंकुश राज की मौत हो गयी .....जिसके बाद पूरे सेंटर में कोहराम मच गया.. 17 मई को मुंबई से मोेहनपुर आने के बाद वो माता-पिता के साथ कंचनपुर हाई स्कूल में क्वॉरेटीन हुआ था....रात को सोने के दैरान बच्चे को सांप ने काट लिया जिसके बाद बच्चे को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया...इस घटना के बाद डीएम अभिषेक सिंह ने सेंटर के प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मृतक के पोस्टमार्टम का आदेश देते हुए आपदा राहत कोष से 4 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है....


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें