यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अप्रैल 21, 2020

अररिया के जिला क़ृषि पदाधिकारी पर कब होगी कार्रवाई-PIL एक्सपर्ट मणिभूषण सेंगर


बिहार के अररिया में जिला क़ृषि अधिकारी द्वारा होमगार्ड जवान से उठक बैठक कराने वाले अधिकारी पर कब होगी कार्रवाई?  उठक बैठक का आर्डर देने वाले ASI को सस्पेंड करने का भी आर्डर पास हो गया लेकिन क़ृषि अधिकारी पर तो अब तक FIR भी दर्ज़ नहीं हुई है... ... अररिया के कृषि पदाधिकारी द्वारा लॉकडाउन में तैनात होमगार्ड के जवान के साथ उठक बैठक कराने का वीडियो वायरल होते ही बिहार मे सियासी घमासान मच गया था....अपने डिपार्टमेंट के जवान की बेइज़्ज़ती पर बिहार के DGP ने भी आक्रोश जताया था और बात बिहार के CM नीतीश कुमार तक पहुँच गया था.. ऐसा लग रहा था कि क़ृषि अधिकारी पर अब कार्रवाई हो जाएगी लेकिन हुए इसका उल्टा..क़ृषि अधिकारी को बचाने के लिए बिहार पुलिस के ASI को ही बलि का बकरा बना दीया गया..... पटना हाई कोर्ट के PIL एक्सपर्ट मणिभूषण प्रताप सेंगर ने भी बिहार के DGP को कटघरे मे ला खड़ा किया है.... और कहा है कि DGP साहेब कार्रवाई होनी चाहिए....प्लस न्यूज़ के साथ बात चीत मे अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर ने प्रशासन से कई सवाल भी दाग़ दिए.. जैसे 1..दरोगा जी निलंबित और कृषि पदाधिकारी साहब?
2..बलि का बकरा पुलिस ही मिला है ?
3..कृषि पदाधिकारी साहब F I R होने से भी चले गए ?
4..चौकीदार को f.i.r. करने से कौन रोक रहा है?
5. अगर डीजीपी साहब ईतने गंभीर हैं तो चौकीदार को एफ आई आर करने का निदेश क्यों नहीं दे रहे हैं?
ब्यूरो रिपोर्ट.. राज कृष्णन
प्लस न्यूज़





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top