बिहार में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए पुलिस अधिकारी के घर को ही निशाना बना डाला. खगड़िया की एसपी मीनू कुमारी के पूर्णिया स्थित घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलने पर पूर्णिया के पुलिस अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.घर की देखभाल केयर टेकर करता है. जब घर का केयर टेकर संतोष कुमार नाश्ता करने घर से बाहर गया हुआ था तभी चोरों ने घर के पीछे की ग्रिल की कुंडी तोड़ दी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एसपी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने की चोरी हुई है. पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है, जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें