गरीबों व असहाय लोगों को ठंड से
बचाव के लिए दूबे क्लिनिक की ओर से कंबल का वितरण किया गया,, दूबे क्लिनिक के डायरेक्टर
व बिहार आयुश चिकित्सक संघ के अध्यक्ष dr. सुनील कुमार दूबे ने सपरिवार देर रात पटना
की सड़कों पर निकलकर ठंड से कराहते गरीबेां जरूरतमंदों के बीच चौथे दिन भी कंबल का वितरण
किया और साथ ही आर्थिक मदद भी दिए...इस अवसर पर dr. सुनील दूबे की पत्नी उषा दूबे,बेटा
डाॅ साजन दूबे,बेटी एडवोकेट पूजा दूबे,बिहार आयुश चिकित्सक संघ के सदस्य संजय तिवारी,अनिल
पांडेय,संतोश पांडेय,बबलू भटनागर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें