यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, जनवरी 29, 2020

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया

हथियार की तस्करी करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
7.65 एमएम की 130 राउंड गोलियां बरामद


पुलिस अधीक्षक मुंगेर के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान हथियारों और गोलियों की तस्करी करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय रहने और उसके सदस्यों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने छापामारी करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी गोलियों की तस्करी में लिप्त थे और कारतूस की डीलिंग के दौरान ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में मुंगेर के जमालपुर थाना अंतर्गत डीह जमालपुर निवासी सुमित तांती और कारू तांती तथा खगड़िया जिला के उदय साह शामिल हैं. खगड़िया का उदय साह गोलियों की बिक्री करने के लिए मुंगेर आया था और गोलियों की डीलिंग कर रहा था. कारू तांती को हमेशा वह गोलियों की आपूर्ति किया करता था. एक बार फिर वह गोलियों की आपूर्ति करने के लिए ही जमालपुर आया था. इसी बीच पुलिस अधीक्षक को सूचना मिल गई और उनके निर्देश पर गठित टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई. खगड़िया के बछौटा निवासी उदय साह के अलावा सुमित तांती और कारू तांती को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 7.65 एमएम की 130 जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं. इस संबंध में कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. कार्रवाई में एएसपी सदर हरिशंकर के अलावा कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार और जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top