यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, दिसंबर 21, 2019

Bihar band protest--CAB और NRC का भारतीय मित्र पार्टी ने जोरदार विरोध किया

 नागरिक संशोधन बिल और एनआरसी का भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा मधुबनी जिले में जोरदार विरोध किया है एनआरसी में जो माननीय अमित शाह जी कह रहे हैं कि हम आधार कार्ड को महत्व नहीं देंगे पहचान पत्र की मानता हम नहीं देंगे भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनेश्वर महतो ने कहा कि यदि इन सब चीजों का महत्व नहीं है तो इसी पहचान पत्र के माध्यम से आप सत्ता में आए हैं और 1971 से पहले का जो कागजात आप मांग रहे तो हिंदुस्तान में 50% से अधिक लोग वह कागजात नहीं दे सकते हैं तो एक तरफ आप बात करते हैं कि जो हिंदुस्तान के मुसलमान हैं हिंदू हैं वह इसी देश में रहेंगे और बांग्लादेशी हिंदू को पाकिस्तान के हिंदू को हम भारत में बताएंगे वहीं पर आसाम के अंदर 2000000 आदमियों की नागरिकता खत्म कर दी गई जिसके अंदर 1500000 हिंदू हैं तुम मोदी जी और अमित शाह जी का जो बयान होता है वह हाथी के दांत दिखाने के और खाने के कुछ और होता है अब यह 2000000 नागरिक हिंदुस्तान छोड़कर किस देश में बस आएंगे इसका जवाब देना चाहिए मोदी जी को भी अमित शाह को भी और जो पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगे उसमें 30 35 करोड़ आदमी बेघर होंगे वह किस देश में जाकर बस आएंगे इसका जवाब देना चाहिए भारतीय मित्र पार्टी देश की जनता को जगाने के लिए हमने आज संकल्प लिया है हर एक हिंदू को मुसलमान को एनआरसी के विषय में जगह-जगह जाकर हम लोग बताने का काम करेंगे और आने वाले समय में बहुत जोरदार इससे भी बड़ा विरोध हम लोग करेंगे किसी भी कीमत पर एनआरसी भारतीय मित्र पार्टी और मैं समझता हूं हिंदुस्तान के एक-एक व्यक्ति को पसंद नहीं है जिनके पास जानकारी का अभाव है और केंद्र सरकार गुमराह कर रही है हिंदुस्तान के हिंदू मुसलमानों को उनको जानकारी देने का काम भारतीय मित्र पार्टी करेगी हजारों की संख्या में आज भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा मधुबनी में विरोध प्रदर्शन किया है राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार ने इसमें भाग लिया प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज उर्फ भोला दरभंगा जिला अध्यक्ष युवा मोहम्मद अनवर उर्फ चांद शहजाद ,लालबाबू यादव, राजेश कुमार महतो, राम लखन महतो, मालिक यादव, बीना देवी ,आशा देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी, हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया

             



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top