प्रेस रिलीज भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मधुबनी कलेक्ट्रेट के सामने केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला फूंका प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है ना ही महंगाई पर अंकुश लगा पाई आज तक ना ही भ्रष्टाचार पर ना ही रोजगार दे पाई ना बेहतर शिक्षा न बेहतर स्वास्थ नाही बिहार में क्राइम रुकने का नाम ले रहा बिहार सरकार एनडीए की सरकार हर मोर्चे पर विफल है आप देख लीजिए आपको हर गांव में खुलेआम दारू पीता हुआ मिलेगा मधुबनी इतना शांत एरिया था यहां पर इतना क्राइम बढ़ चुका है यू कहे पूरे बिहार की स्थिति खराब है नैतिकता के आधार पर माननीय नीतीश कुमार जी को इस्तीफा दे देना चाहिए प्याज ₹ कई ₹100 तक प्याज बिक रहा कहीं 80 का रेट है किसान से ₹8 किलो प्याज खरीदते हैं काला बाजार यो की चांदी हो गई है एनडीए सरकार में युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो रामलखन महतो अरुण भंडारी कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया
Live News
गुरुवार, नवंबर 14, 2019
भारतीय मित्र पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका
Labels:
Bigbreaking
Hindi
madhubani
madhubani
Labels:
Bigbreaking,
Hindi,
madhubani
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें