पिछले 6 दिनों से लापता कारोबारी राकेश की लाश आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया,पटना पुलिस अगर समय रहते अगर सजग हो जाती तो आज राकेश के परिवार वाले को ये दिन नहीं देखना होता।,आज सुबह राकेश की लाश कंबल में लपेटी हुई पाई गई है. कारोबारी राकेश के भाई का कहना है कि अपराधियों ने हत्या करके मेरे भाई की लाश मेहंदीगंज थाना के बायपास के पास फेक दी थी.कारोबारी राकेश के लापता होने के बाद से परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस की नींद टूटी,लकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमे महादेव गुप्ता मुख्या आरोपी है ,,,,


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें