पटना के पाटलिपुत्रा थाना अंतर्गत एसएससी सीजीएल चैप्टर 2 की परीक्षा में दूसरे के जगह बैठा शातिर स्कॉलर को सेंटर सुप्रीटेंडेंट ने पकड़ लिया। .....वो अपने दोस्त की जगह पर पटना में एग्जाम दे रहा था. उसी दरम्यान सेंटर सुप्रीटेंडेंट रिषभ कुमार ने कैंडिडेट्स की जांच शुरू कर दी. इसी बीच वो कुंदन के पास पहुंचे. जांच और पूछताछ में मामला उन्हें संदिग्ध लगा. कुंदन अपने दोस्त मृगेंद्र कुमार सिंह की जगह पर एग्जाम दे रहा था. पकड़ा गया स्कॉलर शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना के डोवाडीह गांव का रहने वाला है.....................


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें