सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा अस्थामा से जदयू विधायक जितेन्द्र कुमार की गुंडई सामने आई है......जदयू विधायक जितेन्द्र कुमार जद यू कार्यकर्ता की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद डॉक्टरों पर नेचुरल डेथ की बात कह सर्टिफिकेट बनाने का दबाव बना रहे थे। जब डॉक्टर नहीं माने तो उन्होंने डॉक्टरों को धमकी दी.विधायक पर आरोप है कि उन्होंने डॉक्टरों को कहा कि सबको जूते से मारेंगे। उनका गुस्सा देखकर सिविल सर्जन हाथ जोड़ते रहे............कैमरे के सामने भी सिविल सर्जन विधायक के सामने हाथ जोड़े खड़े रहे...विधायक के अभद्र आचरण और सिविल सर्जन से इस तरह की सरेआम बदतमीजी को देखकर सदर अस्पताल के सारे डॉक्टर हड़ताल पर चले गए .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें