एंकर :- राजधानी में चैन स्नेचिंग का मामला लगातार जारी है , चैन स्नेचर पुलिस को चुनौती दे कर घटना का अंजाम दे रहे है ! ताजा मामला है,पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली इलाके का है, जहाँ उचक्कों ने मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला (पूनम देवी) के गले से झपट्टा मार कर सोने का चैन ले कर फरार हो गया।बही पीड़िता पूनम देवी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगो द्वारा पीछा कर भाग रहे एक उचक्के को भामाशाह के पास पकड़ लिया गया। ,बही अन्य दो उचक्के भागने में सफल रहे। लोगो ने पकड़े गए उचक्के की धुनाई की और बाद में उसे
पुलिस के हवाले कर दिया । फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के व्यान पर मामला दर्ज कर लिया है। बही गिरफ्तार उचक्के से कड़ी पूछ ताछ कर उसके निशानदेहि पर फरार उचक्के की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियानं में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि जल्द फरार उचक्के को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट :- 1,
पुलिस के हवाले कर दिया । फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के व्यान पर मामला दर्ज कर लिया है। बही गिरफ्तार उचक्के से कड़ी पूछ ताछ कर उसके निशानदेहि पर फरार उचक्के की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियानं में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि जल्द फरार उचक्के को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट :- 1,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें