यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 17, 2019

पटनासिटी भद्रघाट में भारी मात्रा में देशी शराब बरामद


एंकर:-पटना सिटी,आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक प्रति प्लॉट जँहा झाड़ियों से भरा है उस जगह पर रखे देशी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया है।लेकिन यह शराब किसका है और किसने रखा है इज पुलिस के लिये पहेली बनी है लेकिन देशी शराब रखने बाले कारोबारी यह नही देख सका कि जिस जगह पर शराब रखा जा रहा है उस जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा है शराब कारोबारी की सारी करतूत इस सीसीटीवी कैमड़े में कैद हो गई है जिसकी जाँच पुलिस कर रही है।

       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top