सावन के महीने में हर तरह हरियाली छाई रहती है, बारिश की वजह से पेड़ पौधों की पत्तियां मानो एकदम नई जैसी लगती हैं. इस महीने में कुछ लोग शिव भक्ति में भी सराबोर रहते हैं क्योंकि ये माह भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. प्रकृति के साथ ही महिलाएं भी इस मौसम में हरा रंग पहनना पसंद करती हैं. हरा रंग खुशहाली का प्रतीक होता है. सावन के मौसम में ज़्यादातर हिंदू धर्म की शादीशुदा महिलाएं हरे कपड़े और हरी चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं ताकि उनके और परिवार के सदस्यों के जीवन में खुशहाली बनी रहे. एक खुशहाल परिवार में ही सौभाग्य भी आता है..---कुछ धर्म ग्रंथों में बुध ग्रह को हरे रंग का स्वामी बताया गया है. माना जाता है कि जिस जातक का बुध ग्रह कमजोर हो उसे हरा रंग पहनना चाहिए. इससे जातक के जीवन में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. यह भी मान्यता है कि इससे संतान की चाहत पूरी होती है.-----------


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें