यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, जून 15, 2019

IBPS: 7000 से ज्यादा बैंक में कई पदों पर निकली भर्ती

इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन (IBPS) ने ऑफिसर और ऑफिसर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें  7401 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. भर्ती की  प्रक्रिया 18 जून से शुरू हो जाएगी.  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई, 2019 है.----------इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन (IBPS) ने ऑफिसर और ऑफिसर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं.  पदों के नाम इस प्रकार है
1.Office Assistant (Multipurpose)    
2. Officer Scale-I (Assistant Manager)
3.Officer Scale-II General Banking Officer (Manager)
4. Officer Scale-II Specialist Officers (Manager)
5. Officer Scale-III (Senior Manager)

AGE-------------
न्यूनतम उम्र 18 साल है और अधिकतम उम्र 40 साल----
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से   Graduate, B.E./B.Tech, LLB, CA, MBA की डिग्री ली हो----------------------

विभिन्न पदों पर सेलेक्शन के दो दो राउंड होंगे, पहले एक प्रारंभिक, मेन परीक्षा होगी जिसके बाद एक इंटरव्यू राउंड होगा,

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख: 18 जून से 4 जुलाई
फीस भरने की तारीख: 18 जून से 4 जुलाई तक.
IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षआ: 3 अगस्त, 4 और 11 (ऑफिस स्केल 1); 17 अगस्त 18 और 25 (ऑफिस असिस्टेंट)
IBPS RRB मुख्य परीक्षा: ऑफिस असिस्टेंट (29 सितंबर); ऑफिस स्केल 1 (22 सितंबर)
IBPS RRB सिंगल परीक्षा: ऑफिस स्केल 2 और 3 (22 सितंबर)
IBPS RRB इंटरव्यू: ऑफिस स्केल 1, 2 और 3 (नवंबर)

                                       Image result for ibps


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top