राजधानी पटना में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है. मामला पटना के बुद्धा थाना इलाके के किदवईपुरी का है जहां एक साथ तीन लोगों के शव मिले हैं. जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है तो वही जिस तरीके से घटना को घटी है कई सवाल खड़े होते है ------एक शख्स निशांत सर्राफ ने पहले अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारकर हत्या की फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. इस घटना में चौथा शख्स जो मृतक का बेटा बताया जाता है गंभीर रूप से जख्मी है और पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है -------------पुलिस फिलहाल इस मामले को पारवारिक विवाद से जुड़ा बता रही है ----पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुसाइड नोट में निशांत ने घटना के लिए खुद को जिम्मेदार माना है।नोट में लिखा गया है कि हम अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहे हैं।इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।-----फॉरेंसिक टीम ने सुसाइड नोट को जब्त कर आगे की छानबीन कर रही है।---
आप को बता दे कि पटना के अलावा पटना सिटी रामबाग में भी निशांत की कपड़े का बड़ा बिज़नेस है ---
आप को बता दे कि पटना के अलावा पटना सिटी रामबाग में भी निशांत की कपड़े का बड़ा बिज़नेस है ---

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें