एंकर:-. पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट पर गंगा स्नान करने के दौरान 14 वर्षीय छात्र सिराज की डूबने से मौत हो गई । बही परिजनों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद ,चार घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा शव की तलाश नही किये जाने से नाराज परिजनों ने गाय घाट पुल के पास अशोक राजपथ पर आगजनी की और मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया । साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की । बही परिजनों ने प्रशासन से सिराज के शव की बरामदगी की मांग की। बताया जाता है की नूरानी बाग इलाके का रहने वाला सिराज अपने दो दोस्तो के साथ गंगा स्नान करने आया था । जहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे जाने से तीनों दोस्त डुबने लगे ,बही गंगा तट पर मौजूद लोगों ने दो दोस्त को डूबने से बचा लिया पर सिराज के डूबने से मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि घटना के चार घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से शव की तलाशी पर कोई करवाई नही की गई।जिसको लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।
Live News
सोमवार, जून 10, 2019
पटना सिटी के आलमगंज में डूबने से हुई मौत
Labels:
Bigbreaking
Hindi
news
news
Labels:
Bigbreaking,
Hindi,
news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें