यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, मई 07, 2019

पटनासिटी --एक साथ एक ही मोहल्ला से तीन दोस्तों की अर्थी उठी


एंकर:-पटनासिटी,मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जिस बक्त एक ही समय मे तीन अलग- अलग घर से रोने और चिल्लाने की आवाज आई,लोग कुछ समझ पाते तबतक लोगों का हुजूम घर मे पास आकर खड़ा हो गया और पूरा मुहल्ला में शोक की लहर यानी गमहीन मौहल में बदल गया ।मेहंदी गंज इलाके से पड़ोस के तीन लड़के एक ही मारुति पर सवार होकर पहाड़ी पहुँच कर तीन दोस्त को और उसी मारुति में बैठाकर मोकामा दोस्त के भाई के बारात के लिये निकल पड़े।उन बदनसीब को क्या मालूम कि जिसके यहाँ बारात में शामिल होने जा रहा हूँ वो मेरा मौत का खतरनाक मंजर होगा और दुल्हन की डोली की जगह हम दोस्तो की अर्थी उठ जायेगी, पहाड़ी से मारुति पर सवार छह दोस्त मोकामा जा रहे थे कि अचानक पण्डारख के पास एक हाइवा ट्रक ने जबरदस्त मारुति में टक्कर मारा जँहा एक ही परोस में रहने बाले तीन दोस्त आकाश,रितिक और कौशल की मौत घटनास्थल पर ही बो गई और तीन की स्तिथि काफी चिंताजनक बताई जा रही है।पुलिस तीनो शव को पोस्टमार्टम के लिये पटना मेडिकल कॉलेज भेजकर मामले की जाँच में लग गई है फिलहाल हाइवा ट्रक ड्राइवर ने हाइवा लेकर फरार हो गया लेकिन प्रत्येक्षदर्शी के अनुसार हाइवा ट्रक नम्बर की पहचान कर ली गई है पुलिस वो नम्बर ट्रेस कर रही है फिलहाल उस इलाके में शोक की लहर दौड़ रही है कि जो दुल्हन को डोली आनी चाहिये थी वो जगह से डोली के बजह अर्थी उठ रही है पूरे इलाके में लोग अलग अलग परोस के घर से युवक की अर्थी देख लोगो का आँखों मे आँसू आ गये।

               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top