जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग है और वहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर आयोग ने कहा कि राज्य सरकार और गृह मंत्रालय से इस बाबत चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि वहां फिलहाल विधानसभा चुनाव नहीं होंगे. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होंगे. इन राज्यों में ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.---------इस बार 90 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. CEC के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 8.43 करोड़ मतदाता बढ़े हैं. देश भर में मतदान के लिए 10 लाख बूथ बनाए गए हैं. इस बार ईवीएम मशीनों पर सारे उम्मीदवारों की तस्वीर भी रहेगी. इस बार 1.5 करोड़ युवा पहली बार मतदान करेंगे. इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है.देश में इस बार 7 चरणों में मतदान होंगे. 23 मई को मतगणना होगी. पहले चरण का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण के वोटिंग 23 अप्रैल को होंगे, चौथे चरण के मतदान 29 अप्रैल को होंगे, जबकि 5 चरण के मतदान 6 मई को होंगे, छठे चरण के मतदान 12 मई को होंगे, 7वें चरण के मतदान 19 मई को होंगे.----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें