चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया.---इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई . आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियां, उम्मीदवार, सत्ताधारी पार्टियां और मंत्री-प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही काम करना होगा. ----इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर उम्मीदवारों या पार्टियों पर चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई की जा सकती है.-----अब कोई भी मंत्री अपने शासकीय दौरों को प्रचार के साथ नहीं जोड़ सकते हैं और प्रचार में शासकीय मशीनरी या कर्मचारियों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. साथ ही सरकार की गाड़ियों, सरकारी वाहनों को अपने हित के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता है. -------------
लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे. आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ होंगे. लेकिन सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराने का फैसला किया गया है.-------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें