मोकामा के शेल्टर होम में रह रहीं 7 लड़कियों के फरार होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.----सात लड़कियों के फरार होने के बाद कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कुछ लोगों को बचाना चाह रही है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए.------आरजेडी की प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा कि ये लड़कियां भागी नहीं है, बल्कि भगाई गई हैं. सफेद पोशों को बचाने के लिए सरकार के लोग साजिश कर रहे है.-------मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड की गवाह थी सभी लड़की -----


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें