तीन जनवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाली विशाल रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने एक शानदार प्लान बनाया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के करीबी बाहुबली विधायक अनंत सिंह रैली में आने वाले लोगों को भोज देंगे. इसके लिए उन्होंने बड़े स्तर पर तैयारियां कर ली है. खबरों के अनुसार दो दिन पहले सी खाना बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सैकड़ों की संख्या में बावर्ची खाना बनाने में जुट गए हैं.---अनंत सिंह का दावा है कि कांग्रेस की यह रैली बाकी पार्टियों की रैलियों से कहीं बड़ी और कामयाब होगी. कहा जा रहा है कि रैली को सफल बनाने और गांधी मैदान में भीड़ जुटाने के लिए अनंत सिंह ने महाभोज का आयोजन किया है.----इस अवसर पर लवली आनंद भी रहेंगी मौजूद ---------


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें