पटना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो दूसरों का चेक उड़ाने के बाद उसकी क्लोनिंग कर लाखों रुपये उड़ा लेता था. पुलिस ने पीरबहोर थाना इलाके के एक बैंक से 3 लाख रुपए कैश निकालने के दौरान साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दरियापुर शाखा से जुड़े इस मामले में गिरफ्तार किया गया है-----------------जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी फरवरी महीने में व्यापारी राकेश के चेक की क्लोनिंग कर मोहित ने भारी भरकम रकम बैंक से निकाला था. पटना पुलिस की टीम फिलहाल मोहित अरोड़ा के पूरे ग्रुप को खंगालने में जुट गई है.---------------


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें