पटना SSP की कमान सँभालते ही गरिमा मल्लिक ने कही कि अपराध और अपराधियो के साथ कोई समझौता नहीं होगी -----------इस मौके पर पुलिस के जवानों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. पटना SSP की कमान संभालते ही उन्होंने अपना कामकाज शुरू कर दिया.---पटना के SSP की कुर्सी पर बैठने वालीं 55वीं और दूसरी महिला SSP हैं. गरिमा मलिक की गिनती बिहार के ईमानदार, तेज तर्रार और काबिल पुलिस अफसरों में होती है. उनके काम को देखते हुए लोग उन्हें लेडी 'सिंघम' भी कहकर बुलाते हैं.-----इसके पहले वो पहले भी गया और दरभंगा में अपने काम से सभी को जता चुकी है कि वो अपराध और अपराधियो के साथ कोई समझौता नहीं करेंगी -------------


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें