इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां दीघा स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड की 1024 एकड़ जमीन में से 6 एकड़ जमीन पर अधिग्रहण किया जा रहा है. जिसके बाद दीघा में आज सुबह से ही बवाल हो रहा है----इधर जमीन अधिग्रहण करने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. और मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर लोग लगातार पथराव कर रहे हैं. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच चिह्नित जमीन पर बैरिकेडिंग करने में लगी हैं. वहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में आग भी लगा दिया है. इस हमले में 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.11 जनवरी को डीएम ने दीघा अर्जित भूमि बंदोबस्ती अधिनियम, 2010 के तहत आवास बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें