यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, जनवरी 03, 2019

हत्या के आरोप में गिरफ्तार जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह का राजनीतिक रसूख,

न्यू ईयर पार्टी के दौरान दिल्ली के एक फार्म हाउस में महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किये गए जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह की गिनती व्यवसायी से उद्योगपति से बड़े राजनेता के रूप में होती है................राजू कुमार सिंह मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के बड़ा दाउद गांव के रहने वाले हैं.----उनके पिता उदय प्रताप सिंह पारू प्रखंड के आनंदपुर खरौनी पंचायत के कई बार मुखिया रहे हैं. राजू कुमार सिंह ने 2005 में राजीनित में एंट्री ली थी. वे पहली बार लोजपा की टिकट पर मुज़फ़्फ़रपुर साहेबगंज से विधायक चुने गए थे. ---------------चार बार वे विधायक चुने गए. इसके बाद राजू कुमार सिंह ने 2015 में जेडीयू को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.----राजू कुमार सिंह साल 2009 में अपनी पत्नी रेणु सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ाकर एमएलसी बनाने में सफल रहे थे. पूर्वी चंपारण से पंचायती राज कोटे से चुने जाने वाले एमएलसी के सीट पर रेणु सिंह विजयी हुई थी.------राजू कुमार सिंह के परिवार की पहचान दवा के बड़े व्यवसायी के रूप में होती है. उनका दवाओं का कारोबार नोएडा, अहमदाबाद समेत कई बड़े शहरों फैला है. इसके अलावा रूस और अमेरिका में भी उनका दवाओं का कारोबार बताया जाता है----पूर्व विधायक के नाम पर काफी संपत्ति है. पैतृक गांव बड़ा दाउद में उनका कोल्ड स्टोरेज, पारू प्रखंड में चीनी मिल, मुजफ्फरपुर शहर में कलम बाग चौक और मोतीझील में दो व्यवसायिक प्रतिष्ठान, फेमस डीआरबी मॉल में हिस्सेदारी भी है. इसके अलावा नई दिल्ली के 96 नेहरू पैलेस-807 में सिद्धार्थ बिल्डिंग भी है.----राजू सिंह हमेशा नक्सलियों और माओवादियों से खुद को खतरा बताते रहे हैं. यही कारण रहा कि उन्हें प्रशासन ने विशेष सुरक्षा भी मुहैया कराई थी.------इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है जब पुलिस को इनके घर से 800 गोली बरामदी हुई थी ----------


                                                

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top