विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने एलान कर दिया है कि अगर नीतीश सरकार 48 घंटे के भीतर मछली पर से पूरी तरह से बैन नहीं हटाती है तो----उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा---मछली पर पूरी तरह से बैन पर पूरे बिहार का सहनी समाज आक्रोशित है----मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके माछ-भात कार्यक्रम से सीएम नीतीश कुमार घबरा गए हैं। लिहाजा पटना मे मछली पर ही पाबंदी लगा दी----

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें