अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है.----पिछली बार की तरह इस बार भी अनुष्का के पति विराट कोहली ने अपनी पत्नी की फिल्म देखी और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.---विराट ने अपने ट्वीट में लिखा, "जीरो देखी और बहुत अच्छी लगी जैसा मनोरंजन इसमें दिखाया गया है. मुझे बहुत मजा आया. सभी ने अपने किरदारों को अच्छी तरह निभाया है. अनुष्का का काम अच्छा लगा क्योंकि मुझे लगता है उसका किरदार मुश्किल था और उसने इसे बहुत अच्छी तरह निभाया है." ----अनुष्का की फिल्म जीरो में खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं और कटरीना कैफ भी अहम रोल निभा रही हैं. फिल्म में शाहरुख का किरदार एक बौने का है. वीएफएक्स और ग्राफिक्स की मदद से उन्हें एक बौने का लुक दिया गया है. ----------- फिल्म की कमाई बिगड़ने के पीछे फिल्म की निगेटिव माउथ पब्लिसिटी को वजह बताया जा रहा है.----------




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें