पटना में लेफ्ट ने भाजपा हराओ-देश बचाओ रैली का आयोजन किया ----इस रैली के सहारे लेफ्ट अपनी ताकत दिखाने के साथ ही विपक्ष को एकजुट करने की भी कोशिश किया ------कांग्रेस के वरीय नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा ----कहा कि देश में किसी सीएम का अपहरण पहली बार होते देख रहा हूं. बिहार में बीजेपी ने नीतीश का अपहरण कर लिया है.---लेफ्ट के नेता दीपंकर भटाचार्य ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार हादसा है और पटना के गांधी मैदान में हो रही यह रैली दुबारा हादसा होने से बचाएगी---दीपांकर ने कहा कि देश में आंदोलनों का गठबंधन होना चाहिए. बिहार को बड़े गठबंधन की अगुआई करनी चाहिए.----

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें