बिहार पुलिस में सिपाहियों की प्रोन्नति का पैमाना बदलेगा----सिपाही को एएसआई से पहले हवलदार बनना होगा. इसके बाद एएसआई में प्रोन्नति मिलेगी. ---फिलहाल बिहार पुलिस में दो तरह के सिपाही हैं-मैट्रिक पास साक्षर सिपाही और नॉन मैट्रिक असाक्षर सिपाही. जो साक्षर सिपाही हैं, उन्हें विशेष प्रशिक्षण के बाद सीधे एएसआई में तरक्की दी जाती है, जबकि असाक्षर सिपाहियों को हवलदार में प्रोन्नति देने का नियम है. नयी व्यवस्था के लागू होने के बाद सभी सिपाहियों को एएसआई बनने से पहले हवलदार बनना होगा. ------


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें