एंकर:- पटना सिटी,आलमगंज थाना क्षेत्र के खड़ाकुआ के पास अपराधियों ने चिंटू गोप उर्फ ब्लेक डॉग को मारी गोली,गोली लगते ही चिंटू जमीन पर गिर पड़ा जँहा घायल चिंटू को स्थानीय एवम परिजनों ने ईलाज कराने के लिये हॉस्पिटल ले गये लेकिन चिंटू की मौत हॉस्पिटल जाने के दौरान मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुँची पटना सिटी एएसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि चिंटू भी अपराधी चरित्र का था,और राजधानी के दर्जनो थानों में चिंटू के खिलाफ मामला दर्ज है और चिंटू उर्फ ब्लेक डॉग की हत्या वर्चस्व की लड़ाई में हुई है फिलहाल पुलिस हर पहलू की जाँच मामले की तफ़्तीश में जुटी है।
एंकर:- पटना सिटी,आलमगंज थाना क्षेत्र के खड़ाकुआ के पास अपराधियों ने चिंटू गोप उर्फ ब्लेक डॉग को मारी गोली,गोली लगते ही चिंटू जमीन पर गिर पड़ा जँहा घायल चिंटू को स्थानीय एवम परिजनों ने ईलाज कराने के लिये हॉस्पिटल ले गये लेकिन चिंटू की मौत हॉस्पिटल जाने के दौरान मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुँची पटना सिटी एएसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि चिंटू भी अपराधी चरित्र का था,और राजधानी के दर्जनो थानों में चिंटू के खिलाफ मामला दर्ज है और चिंटू उर्फ ब्लेक डॉग की हत्या वर्चस्व की लड़ाई में हुई है फिलहाल पुलिस हर पहलू की जाँच मामले की तफ़्तीश में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें