newzeland क्रिकेट के सबसे धाकड़ ओपनर्स में से एक जेसी राइडर का आज 34वां जन्मदिन है. राइडर एक विस्फोटक बल्लेबाज थे, क्रीज पर उतरते ही वो विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ छक्के-चौकों की झड़ी लगा देते थे लेकिन इस टैलेंटेड बल्लेबाज को शराब पीने की लत थी, जिसकी वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया और वो न्यूजीलैंड की टीम से ही नहीं बल्कि सभी काउंटी टीमों से भी बाहर हो गए.----जेसी राइडर जब बहुत छोटे थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. वो अपने पिता पीटर राइडर के साथ रहते थे. राइडर के पिता हमेशा सुबह घर से निकल जाते थे और रात को देर से घर आते थे. राइडर को कभी अपने माता-पिता का प्यार नहीं मिला.---सी राइडर के पिता उन्हें दोस्त के घर पर छोड़कर ऑस्ट्रेलिया भाग गए थे. उस वक्त राइडर की उम्र सिर्फ 14 साल की थी. पिता के घर छोड़कर जाने के बाद राइडर दोस्तों के घर पर सोते थे और वहीं से उन्हें शराब पीने की लत भी लग गई.---16 साल की उम्र में राइडर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से खेलने लगे. जल्द ही उन्हें न्यूजीलैंड की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में भी चुन लिया गया. 2002 अंडर 19 वर्ल्ड कप में उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 5 पारियों में 178 रन बनाए थे. साल 2008 में उन्हें न्यूजीलैंड की वनडे टीम में जगह मिली और उन्होंने दूसरे ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली.----

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें