यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 18, 2018

आसरा गृह की आरोपी मनीषा दयाल के कई चौकाने वाले खुलासा

आसरा शेल्टर कांड की आरोपी मनीषा दयाल उर्फ मनीषा वर्मा राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की साली है ...मनीषा वर्मा के पिता का गया के टेकारी रोड में अच्छा खासा व्यापार है,    शेल्टर होम में अनाथ बच्चों के ऊपर जुल्म करने वाली आरोपी मनीषा की बड़ी बहन की शादी राजद के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी से है....और इसे वजह से मनीषा का कनेक्शन पुलिस प्रशाशन से लेकर पॉलिटिशियन तक में गहरी पैठ बन गयी...मात्र 2 सालो में ही मनीषा अर्श से फर्श पर पहुँच गयी...मनीषा के ससुर lt.गोपाल वर्मा  बीएसएनएल में SDO के पोस्ट पे थे तो वही सास सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थी,,लेकिन गोपाल वर्मा के दो बेटे थे, छोटे बेटे पटना सिटी के भद्रघाट निवाशी राजीव उर्फ़ राजू से मनीषा ने लव मैरिज किया था.....अपने हाई प्रोफाइल सियासी और प्रशाशन पहुँच की वजह से मामले को दबाने का प्रयाश किया जा रहा हैँ.....
राजीव नगर शेल्टर होम की आरोपी मनीषा दयाल ने अपने कैरियर की सुरुआत मॉडलिंग से की थी तो वही उसका पति राजीव ने सुरुआति दिनों में सेकण्ड हैण्ड गाड़ी की खरीद बिक्री का धंधा करता था, और इस काम में राजीव का साथ देता था उसका बड़ा भाई,लेकिन कुछ दिन बाद चोरी की गाड़ी खरीदने और बेचने में उसका भाई फंस गया,और इन्ही सब वजह से और पैसे की तंगी ने मनीषा को तोड़ दिया लेकिन अब्दुल बारी सिद्दीकी की वजह से वो कुछ सालो में हाई प्रोफाइल बन गयी, पॉलिटिशियन के बीच ऐसा जलवा बन गयी की उसके एक फ़ोन से बड़े से बड़े नेता की नींद गायब हो जाती थी, उसके एक बुलावे
पर किसी भी पार्टी के नेता जरुरी काम छोर देते थे, उन्ही में एक नाम था सीतामढ़ी रीगा के कांग्रेस विधायक अमित टुन्न, जो अपना महंगे गाड़ी को मनीषा को यू ही दे दी..


                     



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top