एशियन गेम्स के 8वें दिन भारत को घुड़सवारी में शानदार सफलता मिली --- रविवार के दिन देश के नाम दो सिल्वर मेडल आए। इनमें से एक पदक घुड़सवारी के और एक पदक टीम मुकाबले में मिला हैं। व्यक्तिगत मुकाबले में फवाद मिर्जा ने फाइनल में रजत पदक अपने नाम किया है----इसके बाद इवेंट में फवाद मिर्जा, राकेश कुमार, जितेंद्र सिंह और आशीष मलिक ने शानदार प्रदर्शन कर देश को दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया। भारतीय टीम कुछ ही अंकों के से गोल्ड मेडल लेने से चूक गई---

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें