22 जुलाई 2018 को एक बार फिर एक बेटी दहेज
लोभियों के शिकार बनी बड़े अरमानों से सूरज नंदन प्रसाद दीघा के रहने वाले हैं अपनी
बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से फतुहा के रहने वाले शिवम पाइप के मालिक राहुल कुमार से 20 जून 2018 को किए थे।दान दहेज
में काफी रुपये देने के बावजूद भी उनका पेट नही भरा।शादी के महज एक महीना भी नही हुआ
था कि दहेज लोभियों ने दहेज के लिये रिषिका नंदन
के साथ बराबर मारपीट करते।रिषिका नंद के पिता ने आरोप लगाया है कि एक कार की
मांग की ससुराल पक्ष से बराबर होता रहा नहीं देने पर मेरी बेटी को बेदर्दी से पति और
उसके माँ-बाप मारते थे। और कल रात बेटी से बात हुई उसने कहा भी आज फिर हमसे कार की
मांग किया जब विरोध किया तो हमे सब मिलकर मारा है मैंने बेटी से बोला कि कल तुमसे मिलने
आ रहा हूँ।आया तो आज बेटी की लाश ससुराल से मिली है ससुराल वालों ने बेटी को पीट-पीटकर
मार डाला फिलहाल पूरी घटना की जानकारी पटना पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने लाश को कब्जे
में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है वही इस घटना के बाद परिजनों
का रो-रोकर बुरा हाल है और पुलिस अधिकारी से न्याय की मांग कर रहे हैं दोषियों पर कार्रवाई
हो इसकी मांग अधिकारी से कर रहे हैं ।
Live News
रविवार, जुलाई 22, 2018
PATNA....शिवम पाइप के मालिक ने पत्नी की किया हत्या
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें