भारतीय
टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले निर्णायक तीसरे और अंतिम वनडे में जीत से 10 वीं सीरीज अपने नाम कर लेंगे.
नाटिघंम में पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लार्ड्स में टीम को 86 रन की हार झेलनी पड़ी , जिससे
दोनों टीमें 1-1
की बराबरी पर आ गयीं. लंदन में जीत से इंग्लैंड
का आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक वनडे टीम के रूप में शीर्ष स्थान पक्का हो गया.......

टीमें
इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय , जॉनी बेयरस्टो , जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली , लियाम प्लंकेट , बेन स्टोक्स , आदिल राशिद , डेविड विली , मार्क वुड और जेम्स विंस. जो रूट , जेक बॉल.
भारत : विराट
कोहली (कप्तान), शिखर
धवन , श्रेयस अय्यर , सिद्धार्थ कौल , अक्षर पटेल , उमेश यादव , शारदुल ठाकुर, रोहित
शर्मा , लोकेश
राहुल , महेंद्र
सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश
कार्तिक , सुरेश
रैना , हार्दिक
पंड्या , कुलदीप
यादव , युजवेंद्र
चहल , भुवनेश्वर
कुमार.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें